Pat Cummins (Twitter)
सिडनी, 6 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के लिए सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत और दुनिया की इस सबसे महंगी लीग के बजाय टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन में अपनी रुचि दिखाई है।
कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए हैं। ऐसे
में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहा है।
कमिंस का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके देश में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन तय समय पर हो।