Kagiso Rabada (Google Search)
नई दिल्ली, 7 जून। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि वह इंग्लैंड के केविन पीटरसन, भारत के सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को गेंदबाजी करना पसंद करते।रबाडा ने यह बात अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपटिल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कही।
रबाडा ने साथ ही बताया कि वह इस लॉकडाउन में साउथ अफ्रीका में किस तरह से समय बिता रहे हैं।
रबाडा ने कहा, मुझे अभी तक गेंदबाजी करने और क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन साउथ अफ्रीका में पेशेवर खिलाड़ियों को जिम का उपयोग करने की मंजूरी दे दी गई है। इसिलए मैं सिर्फ अपने आप को फिट रखने के लिए काम कर रहा हूं। लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि पांच साल लगातार क्रिकेट खेलने के बाद मुझे इतना लंबा ब्रेक मिला। मुझे यह काफी आरामदायक लगा।