इन खिलाड़ियों से अपने से बेस्ट समझते हैं विराट कोहली, खुद कोहली ने किया खुला ()
15 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। विराट कोहली ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में धमाल मचा रखा है। क्रिकेट पंडित के बीच इस बात को लेकर बहस चलते रहती है कि कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ में कौन बल्लेबाज बेहतर है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित आपस में इस बात को लेकर हमेशा बहस में पड़े रहते हैं कि कोहली इन सभी बल्लेबाजों से आगे हैं।
photos: कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की वाइफ, अदाएं दिवाना बननें वाली है
लेकिन खुद कोहली ने पांचवें टेस्ट मैच से पहले इस बहस को समाप्त करते हुए कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ, विलियमसन और जो रूट मुझसे बेहतर है।
OMG: जो रूट ने पांचवें टेस्ट मैच में भारत को हराने के लिए तैयार किया अजब- गजब रणनीती
कोहली ने आगे ये भी कहा है कि मैं इन सब बातों पर वैसे कोई ध्यान नहीं देता । जब आप अच्छा कर रहे हैं तो इन बहस का असर आपपर नहीं पड़ता है। वहीं दूसरी ओर जब आपका फॉर्म अच्छा नहीं होता है तो ऐसी चीजें आपके खेल को बदलकर रख सकती है।