Advertisement

इन बल्लेबाजो को अपने से बेस्ट समझते हैं विराट कोहली, खुद कोहली ने किया खुलासा

15 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)।  विराट कोहली ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में धमाल मचा रखा है। क्रिकेट पंडित के बीच इस बात को लेकर बहस चलते रहती है कि कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ में कौन बल्लेबाज

Advertisement
इन खिलाड़ियों से अपने से बेस्ट समझते हैं विराट कोहली, खुद कोहली ने किया खुला
इन खिलाड़ियों से अपने से बेस्ट समझते हैं विराट कोहली, खुद कोहली ने किया खुला ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 15, 2016 • 05:33 PM

15 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)।  विराट कोहली ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में धमाल मचा रखा है। क्रिकेट पंडित के बीच इस बात को लेकर बहस चलते रहती है कि कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ में कौन बल्लेबाज बेहतर है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित आपस में इस बात को लेकर हमेशा बहस में पड़े रहते हैं कि कोहली इन सभी बल्लेबाजों से आगे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 15, 2016 • 05:33 PM

photos: कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की वाइफ, अदाएं दिवाना बननें वाली है

लेकिन खुद कोहली ने पांचवें टेस्ट मैच से पहले इस बहस को समाप्त करते हुए कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ, विलियमसन और जो रूट मुझसे बेहतर है।

Trending

OMG: जो रूट ने पांचवें टेस्ट मैच में भारत को हराने के लिए तैयार किया अजब- गजब रणनीती

कोहली ने आगे ये भी कहा है कि मैं इन सब बातों पर वैसे कोई ध्यान नहीं देता । जब आप अच्छा कर रहे हैं तो इन बहस का असर आपपर नहीं पड़ता है। वहीं दूसरी ओर जब आपका फॉर्म अच्छा नहीं होता है तो ऐसी चीजें आपके खेल को बदलकर रख सकती है।

मैं इन सभी बातों से बिल्कुल अलग रहता हूं।

इसके साथ – साथ 50 ओवर वाले मैच में कोहली ने बताया कि इस फॉर्मेट में बेहतर कर रहा हूं लेकिन मैं बड़े फॉर्मेट में कभी इन  खिलाड़ियों से आगे और उनके परफॉर्मेंस के बारे में नहीं सोचता हूं। मेरे लिए जो रूटस स्मिथ और विलियमसन वर्ल्ड क्लास के हैं,  हमेशा मैं इन खिलाड़ियों को अपने से ऊपर रखता हूं खासकर टेस्ट क्रिकेट में।

ऑस्ट्रेलाई कप्तान स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में जोरदार कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास

इन खिलाड़ियों  के अलावा डेविड वॉर्नर भी इन खिलाड़ियों के लिस्ट में  शामिल हैं। मैं इन खिलाड़ियों के खेल की सराहना करता हूं। BREAKING: इस गेंदबाज के सामने "पप्पू" बन जानते है कोहली, खुलासा

यहां देखिए इन चार खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट में अबतक का परफॉर्मेंस..

प्लेयर मैच रन औसत 50 100 बेस्ट स्कोर
स्टीव स्मिथ 47 4311 57.48 18 16 215
विराट कोहली 52 4149 50.53 14 15 235
जो रूट 52 4500 52.94 26 11 254
केन विलियमसन 56 4648 49.44 24 14 242*

Advertisement

TAGS
Advertisement