WPL 2023: शेफाली वर्मा-मेग लेनिंग ने ठोके तूफानी पचास, दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 60 रनों से रौंदा
वूमेंस आईपीएल का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया था। इस मैच को दिल्ली की टीम ने 60 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में आरसीबी की
वूमेंस आईपीएल का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया था। इस मैच को दिल्ली की टीम ने 60 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवरों में 162 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
लेनिंग ने 43 गेंद में 14 चौको की मदद से 72 रन बनाये। वहीं शैफाली ने 45 गेंद में 10 चौको और 4 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। इन दोनों के मारिजाने कैप ने 17 गेंद में नाबाद 39 और जेमिमा रॉड्रिक्स ने 15 गेंदों में 22* रन का योगदान दिया। इस वजह से दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बैंगलोर की तरफ से दो विकेट हीदर नाइट ने अपने नाम किये।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान मंधाना और सोफी डिवाइन आये। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवरों में 41 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद डिवाइन को ऐलिस कैपसी ने 14(11) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके कुछ देर बाद कप्तान मंधाना 35(23) रन बनाकर आउट हो गयी। इसके अलावा एलिसे पेरी ने19 गेंद में 31 और अंत में हीदर नाइट ने 21 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
हालांकि टीम को हार का सामना करना करना पड़ा। अंत में आरसीबी 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। तेज गेंदबाज तारा नॉरिस के आगे दिल्ली के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने लिए उन्होंने 4 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा कैपसी ने 2 और शिखा पांडे ने एक विकेट लिया।