वुमेंस प्रीमियर लीग के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। ये बैंगलोर की इस टूर्नामेंट में लगातार 5वीं हार है। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम अभी भी अपनी पहली जीत के तलाश में है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 150 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिस पेरी ने बनाये। उन्होंने 52 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका अलावा ऋचा घोष ने 16 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली।
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शिखा पांडे ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं एक विकेट तारा नॉरिस ने लिया।
Nothing Going RCB's Way!#CricketTwitter #WPL #RCB #DCvRCB pic.twitter.com/27xRLIbE2Y
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 13, 2023