WPL 2023: शेफाली, मेग के तूफानी अर्धशतक से दिल्ली ने बैंगलोर को 224 रनों का दिया लक्ष्य (Image Source: IANS)
शेफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच 162 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की वजह से रविवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 20 ओवर में 223/2 का विशाल स्कोर बनाया। इससे बैंगलोर को 224 रनों का लक्ष्य मिला।
वहीं, मरिजन कप्प ने 17 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जबकि जेमिमाह 15 गेंदों में 22 रन बनाकर महिला टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहीं। शेफाली ने 45 गेंदों पर 84 रन में 10 चौके और चार छक्के लगाए जबकि लैनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन में 14 चौके लगाए।
पहले बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने पर शेफाली और लेनिंग ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए।