Advertisement

WPL 2024: दिल्ली ने 11 गेंद के अंदर खोये 6 विकेट, यूपी ने दीप्ति के दम पर रोमांचक मैच 1 रन से जीता

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मैच में यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap March 08, 2024 • 22:56 PM
WPL 2024: दिल्ली ने 11 गेंद के अंदर खोये 6 विकेट, यूपी ने दीप्ति के दम पर रोमांचक मैच 1 रन से जीता
WPL 2024: दिल्ली ने 11 गेंद के अंदर खोये 6 विकेट, यूपी ने दीप्ति के दम पर रोमांचक मैच 1 रन से जीता (Image Source: Google)
Advertisement

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) के 15वें मैच में दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया। इस जीत के साथ यूपी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। आखिरी ओवर करने आयी ग्रेस हैरिस के ओवर में 3 विकेट आये। एक विकेट कैच के रूप में, एक विकेट बोल्ड के रूप में और एक विकेट रन आउट के रूप में आया। ये उनका इस मैच में पहला ओवर था। 

दीप्ति ने 19वें ओवर में 3 विकेट लिए। उन्होंने शुरूआती 2 गेंदों पर 2 विकेट और इसके बाद चौथी गेंद पर विकेट लिया। ये उनके कोटे का चौथा ओवर था। इससे पहले जब वो 14वां ओवर करने आयी थी और आखिरी गेंद पर लैनिंग को आउट किया था। इस तरह से उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद और चौथे ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर दो विकेट लेकर इस सीजन की पहली हैट्रिक बनाई। दिल्ली की टीम अंतिम 11 गेंद में 13 रन बना पायी और 8 विकेट खोये। 

Trending


यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 8 विकेट खोकर 138 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 59(48) रन दीप्ति शर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। एलिसा हीली ने 30 गेंद में 5 चौको की मदद से 29 रन का योगदान दिया। दीप्ति और हीली ने दूसरे विकेट के लिए 46 (45) रन की साझेदारी की। राधा यादव और तितास साधु ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किये। एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे एक-एक विकेट लेने में सफल रही। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 19.5 ओवरों में 137 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मेग लैनिंग ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 12 चौको की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। इसी के साथ वो WPL के इतिहास में लगातार 3 अर्द्धशतक बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गयी। जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। यूपी की तरफ से दीप्ति ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। साइमा ठाकोर और ग्रेस हैरिस ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। एक विकेट सोफी एक्लेस्टोन को मिला। 

यूपी वारियर्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर। 

Also Read: Live Score

दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु।


Cricket Scorecard

Advertisement