WPL 2026: राधा यादव-ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी,RCB ने गुजरात को दिया 183 रनों का लक्ष्य (Image Source: Google)
राधा यादव (Radha Yadav) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने शुक्रवार (16 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL 2026 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी की शुरूआत खराब रही और 43 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। ग्रैस हैरिस (17), कप्तान स्मृति मंधाना (5), दयालन हेमलता (4) और गौतमी नाइक (9)सस्ते में पवेलियन लौट गई।इसके बाद राधा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 105 रन की तूफानी साझेदारी की।