गुजरात जायंट्स ने धमाकेदार जीत से WPL 2026 Points Table में मचाई खलबली,इनके सिर सजी ऑरेंज औऱ पर्पल क (Image Source: X.Com (Twitter))
WPL Points Table 2026: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने गुरुवार (22 जनवरी) को वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स(UP Warriorz) को 45 रन से हरा दिया दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।
इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स 17.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात के लिए जीत की नायिका रहीं सोफी डिवाइन, जिन्होंने 42 गेंदों में 50 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए।
इस जीत के साथ ही गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। छह मैच में गुजरात की तीसरी जीत है औऱ टीम पॉंइंट्स टेबल में पाचंवें से सीधे दूसरे नंबर पर आ गई है। गुजरात के 6 पॉइंट्स हो गए हैं।