Advertisement

ऋषभ पंत-रिद्धिमान साहा में से कौन है बेस्ट विकेटकीपर,महान सौरव गांगुली ने बताई अपनी पसंद

कोलकाता, 11 नवंबर (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पिछले पांच-छह वर्षो में देश का सबसे अच्छा विकेटकीपर बताया है। 34 वर्षीय साहा दिसंबर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने

Advertisement
Wriddhiman Saha vs Rishabh Pant
Wriddhiman Saha vs Rishabh Pant (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 11, 2018 • 09:18 PM

कोलकाता, 11 नवंबर (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को पिछले पांच-छह वर्षो में देश का सबसे अच्छा विकेटकीपर बताया है। 34 वर्षीय साहा दिसंबर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के लंबे प्रारूप में भारत की पहली पसंद बने हुए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 11, 2018 • 09:18 PM

वह हालांकि अभी रिहेबिलिटेशन पर हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच इस वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। 

Trending

गांगुली ने यहां विकेटकीपर के जीवन पर आधारित खेल उपन्यास विकी के अनावरण से इतर रविवार को कहा, " कंधे की चोट के कारण वह अभी टीम से बाहर हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वह पिछले पांच-10 वर्षो में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही चोट से उबर जाएंगे।" 

गांगुली और साहा यहां एक कार्यक्रम में मौजूद थे। 

पूर्व कप्तान ने साहा को संदेश देते हुए कहा, "जीवन के प्रति आपका नजरिया बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप इसके लिए प्रतिबद्ध है तो कुछ भी अंसभव नहीं है।" 

उन्होंने कहा, "चोट हमारे हाथ में नहीं है। विकेटकीपर डाइव लगाते हैं और इस दौरान वे चोटिल भी होते हैं। इससे उबरने में समय लगता है।"
 

Advertisement

Advertisement