Wriddhiman Saha (Twitter)
15 मार्च,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 2-0 का हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में अनुभवी रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को जगह दी गई।
टीम के विकेटकीपर के लिए पंत से चल रही प्रतिस्पर्धा पर साहा ने अपनी बात रखी है।
रणजी फाइनल के बाद स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में साहा ने कहा, “जब मैं न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच नहीं खेल रहा था, तो लाल गेंद से प्रैक्टिस कर रहा था कि अगर बंगाल फाइनल में पहुंचे तो मेरी तैयारी पूरी हो। जबकि बाकी जो नहीं खेले वह सफेद गेंद से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और आईपीएल की तैयारी में कर रहे थे।”