Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिद्धिमान साहा ने तोड़ी चुप्पी,NZ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर कहा ऐसा

15 मार्च,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 2-0 का हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में  अनुभवी रिद्धिमान साहा...

Advertisement
Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 15, 2020 • 02:07 PM

15 मार्च,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 2-0 का हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में  अनुभवी रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को जगह दी गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 15, 2020 • 02:07 PM

टीम के विकेटकीपर के लिए पंत से चल रही प्रतिस्पर्धा पर साहा ने अपनी बात रखी है। 

Trending

रणजी फाइनल के बाद स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में साहा ने कहा, “जब मैं न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच नहीं खेल रहा था, तो लाल गेंद से प्रैक्टिस कर रहा था कि अगर बंगाल फाइनल में पहुंचे तो मेरी तैयारी पूरी हो। जबकि बाकी जो नहीं खेले वह सफेद गेंद से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और आईपीएल की तैयारी में कर रहे थे।”

प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने पर साहा ने कहा, “आमतौर पर हर खिलाड़ी को मैच से पहले टीम पता चल जाती है जब बल्लेबाजी क्रम तय किया जाता है। मुझे न्यूजीलैंड के बाद जाने के बाद पता चला। यह मुश्किल नहीं होता क्योंकि आप फिर भी टीम का हिस्सा होते हैं। परिस्थितियों को देखकर टीम मैनेजमेंट द्वारा फैसले के साथ आपको चलना होता है, हां लेकिन अंदर से आप अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज के बाद से उम्मीद कर रहे होते हैं कि आप खेलें।”

मैं टीम को आगे और निजी पसंद को बात में रखता हूं। अगर टीम तय करती है कि ऋषभ खेलेंगे, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है, क्यों मैं चाहता हूं कि टीम जीते।"
 

Advertisement

Advertisement