Wriddhiman Saha rates Pune catch better than Bangalore effort ()
कोलकाता, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला में अब तक खेले गए दो मैचों में दो विश्वस्तरीय कैच लपके। उनके प्रशंसकों के लिए साहा के ये दोनों ही कैच अविस्मरणीय होंगे, लेकिन साहा मानते हैं कि पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान लिया गया कैच बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच के कैच से कहीं अधिक कठिन था।
बेंगलुरू टेस्ट में निचले क्रम पर जुझारू बल्लेबाजी के बल पर भारत को अहम बढ़त दिलाने वाले साहा का कहना है कि पुणे में लिए गए कैच में रिएक्शन टाइम बहुत कम था।
साहा ने पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बल्ले का किनारा छूकर पीछे आई गेंद को दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए लपका था।