OMG भारत के विकेटकीपर ने जमा दिए केवल 20 गेंद पर शतक, हर कोई इस पारी को देखकर रह गया हैरान
24 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के आगाज से पहले भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक क्लब क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का ऐसा विध्यवंशक रूप दिखाया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएगें। रिद्धिमान साहा ने जेसी मुखर्जी
24 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के आगाज से पहले भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक क्लब क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का ऐसा विध्यवंशक रूप दिखाया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएगें।
रिद्धिमान साहा ने जेसी मुखर्जी ट्रॉफी के मैच में केवल 20 गेंद पर शतक जमाकर धमाल मचा दिया है। अपनी पारी में रिद्धिमान साहा ने 4 चौके और 14 छक्के जमाए।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
साहा की इस पारी को देखकर हर कोई चकित रह गया है। रिद्धिमान साहा ने 510 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर कमाल कर दिया है।
मोहन बगान टीम के तरफ से खेलकर साहा ने ऐसा कारनामा बी एन आर टीम के खिलाफ किया है। बी एन आर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे जिसके बाद साहा ने आतिशी पारी खेलकर मोहन बगान की टीम को मैच जीता दिया।
साहा के अलावा मोहन बगान के कप्तान सुभोमोय दास ने भी 22 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली। 10 विकेट से मोहन बगान की टीम ने बी एन आर टीम को हरा दिया है।
Wriddhiman Saha, has just smashed a 20-ball unbeaten 102 (S/r 510) with 14 sixes& 4 fours for the Mohun Bagan Club in the local JC Mukherjee Trophy Tournament in Kolkata against BNR Recreation Club. Chasing 152, Mohun Bagan reached the target in just 7 ovs to win by 10 wickets!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 24, 2018