Pat Cummins Best Bowling Captain Record: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) 2025 के फाइनल में पैट कमिंस(Pat Cummins) ने कप्तान के तौर पर गेंद से इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स(Lord’s) की पिच पर उन्होंने ऐसी आग उगली कि साउथ अफ्रीका( South Africa) की पहली पारी ढह गई। कमिंस की गेंदबाज़ी में सिर्फ विकेट ही नहीं थे, बल्कि रिकॉर्ड भी थे और उनमें से एक तो 42 साल पुराना था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल पहले ही दिन से गेंदबाजों के नाम रहा और दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान में कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी और पहली पारी में 6 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
कमिंस ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 18.1 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके, जो लॉर्ड्स के मैदान पर किसी भी टेस्ट कप्तान द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर्स हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बॉब विलिस के नाम था, जिन्होंने 1982 में भारत के खिलाफ 6/101 का प्रदर्शन किया था।