WTC Final: चौथे दिन के लिए आकाश चोपड़ा ने की 3 बड़ी भविष्यवाणी, तीसरा सच होना भारत को देगा खतरा
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन के लिए 3 बड़ी भविष्यवाणी की है। मैच के चौथे दिन क्रीज पर अभी न्यूजीलैंड
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन के लिए 3 बड़ी भविष्यवाणी की है।
मैच के चौथे दिन क्रीज पर अभी न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर टिके हुए है। टेलर ने हालांकि अभी तक खाता नहीं खोला है तो वहीं विलियमसन अभी 12 रन पर डटे हुए है।
Trending
आकाश चोपड़ा ने पहली भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन अभी इस पारी में दो विकेट और चटकाएंगे। अश्विन ने पहले ही इस पारी में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम को 30 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया है।
दूसरी भविष्यवाणी करते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि रॉस टेलर 25 रन के अंदर ही पवेलियन लौट जाएंगे। आकाश ने कहा कि टेलर खतरनाक खिलाड़ी है और न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है लेकिन आज के दिन हो सकता है भारतीय गेंदबाज इन्हें फंसा ले।
तीसरी भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ इस पारी में एक बढ़त लेगी। उन्होंने कहा की कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन अभी भी क्रीज पर है और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई है। उन्होंने कहा कि कीवी टीम कम से कम 75 रनों के आसपास की बढ़त लेंगे। हालांकि भारतीय फैंस ये जरूर चाहेंगे की कीवी टीम भारत पर बढ़त ना बनाए क्योंकि इससे मैच का परिणाम भारत के खिलाफ जा सकता है।
फिलहाल मैच में न्यूजीलैंड की टीम 116 रनों से पीछे चल रही है। भारत की पहली पारी 217 रनों पर समाप्त हुई थी।