WTC Final - Aakash Chopra makes 3 predictions for day 4 (Image Source: Google)
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन के लिए 3 बड़ी भविष्यवाणी की है।
मैच के चौथे दिन क्रीज पर अभी न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर टिके हुए है। टेलर ने हालांकि अभी तक खाता नहीं खोला है तो वहीं विलियमसन अभी 12 रन पर डटे हुए है।
आकाश चोपड़ा ने पहली भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन अभी इस पारी में दो विकेट और चटकाएंगे। अश्विन ने पहले ही इस पारी में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम को 30 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया है।