भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस टीम में भारत के कप्तान विराट कोहली, जेम्स एंडरसन और अजिंक्य रहाणे के अलावा और भी कई बड़े नामों को जगह नहीं दिया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने ओपनर के तौर पर भारत के रोहित शर्मा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को चुना है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और चौथे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही मार्न्स लाबुशेन मौजूद है। आकाश चोपड़ा ने पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को रखा है और उन्हें ही इस टीम का कप्तान भी बनाया है।
इस टीम में आकाश ने एक ऑलराउंडर को जगह दी है जिसमें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नाम शामिल है। इस पूर्व बल्लेबाज ने विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक और जोस बटलर को दरकिनार करते हुए भारत के ऋषभ पंत को रखा है।