WTC final: 'He could have done everything', Aakash Chopra feels India missing Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Google)
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट फैंस से बातचीत की और उनके कुछ सवालों के जवाब दिए।
ऐसे ही एक सवाल का जवाब देते हुए आकाश ने कहा कि भारतीय टीम को इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की कमी खल रही है।
गौरतलब है कि भारत की पारी जब 217 रनों पर समाप्त हुई तो उसके बाद सभी को उम्मीद थी कि भारतीय गेंदबाज कुछ कमाल करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और गेंदबाजों को स्विंग के लिए जूझना पड़ा जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई।