ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाकर भारतीय टीम को इस मैच में काफी पछाड़ दिया है। भारतीय गेंदबाजों के पिटने के बाद भारतीय फैंस को बल्लेबाजों से उम्मीद थी लेकिन टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
एक समय भारत ने 4 विकेट 71 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतकीय साझेदारी करके मैच में वापसी का भरोसा दिलाया। जब लग रहा था कि भारत धीरे-धीरे मैच में वापस आ रहा है तभी नाथन लायन ने रविंद्र जडेजा को आउट करके भारत को पांचवां झटका दे दिया। हालांकि, 48 रनों पर आउट होने से पहले जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की।
उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया और उनका ये छक्का इस बात का सबूत था कि भारत इस मैच में लड़ने के लिए तैयार है। जडेजा ने ये छक्का स्कॉट बोलैंड की गेंद पर लगाया। बोलैंड ने जडेजा के पैड पर बॉल की और जडेजा ने आगे बढ़कर शानदार फ्लिक शॉट खेल दिया और उनका ये शॉट उन्हें छक्का दे गया। जडेजा के इस छक्के का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।