WTC final: It will be down to the batsmen - Aakash Chopra picks the likely MVP from both sides (Image Source: Google)
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो को जरिए बातचीत करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों से 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' को चुना है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की टीम से कीवी कप्तान केन विलियमसन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के रूप में चुना है।
आकाश ने कहा,"अगर आप न्यूजीलैंड की टीम को देखते है तो आपको केन विलियमसन को 100 फीसदी देखना होगा। वो ऐसे हालात में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं किया था। इंग्लैंड में उनके आंकड़े ज्यादा बेहतर नहीं है और वो कोहनी की चोट से ठीक होकर आ रहे हैं। इसलिए उनके ऊपर काफी दबाव होगा। लेकिन टीम उनके ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर रहेगी।"