कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 96 रनों की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने द रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को 8 विकेट से हराकर इसका खिताब को अपने नाम किया।
इस हार के बाद कई क्रिकेट फैंस का यह कहना है कि भारत को पहले दिन की बारिश के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर लेना चाहिए था। उनके अनुसार टीम में एक और तेज गेंदबाज शामिल होना चाहिए था जो इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी वाली पिच का फायदा उठाता।
हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अपनी प्लेइंग इलेवन से कोई शिकायत नहीं है और मैच से पहले उसे बदलाव ना करने का भी कोई अफसोस नहीं है। कोहली ने मैच के बाद कहा कि भारत के पास कोई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं था इसलिए उन्होंने टीम में ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोचा।