WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर खेला जा रहा है। WTC फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपनी धारधार गेंदबाजी से टीम इंडिया की कमर तोड़कर रख दी। जैमीसन ने 22 ओवरों में सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
वहीं मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते वक्त काइल जैमीसन को फैंस के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। हुआ यूं कि कुछ भारतीय फैंस खुदको बिग स्क्रीन पर देखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन काइल जैमीसन ने मस्ती करते हुए बार-बार कैमरे का ध्यान खुद की तरफ ला दिया।
काइल जैमीसन ऐसा जानबूझकर कर रहे थे। इस दौरान काइल जैमीसन के चेहरे पर हंसी भी देखने लायक थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में टीम इंडिया को महज 217 रनों पर समेट दिया।
Jamieson blocking the fans from getting on the big screen #WTCFinal21 #INDvNZpic.twitter.com/7x4AJlqGKg
—(@LackOfToast) June 20, 2021