भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथहैंपटन के मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 23 जून को अब रिजर्व डे का भी इस्तेमाल होगा।
भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 32 रन आगे हैं और क्रीज पर कप्तान कोहली तथा चेतेश्वर पुजारा मौजूद है। इसी बीच तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रिजर्व डे के लिए भारत के प्लान का खुलासा किया है। गौरतलब है कि पहली पारी में शमी ने न्यूजीलैंड के 4 विकेट झटके थे।
रिजर्व डे के बारे में बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, "हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए और फिर देखना चाहिए कि कितना समय है कि उन्हें बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दे। इंग्लैंड की हालात में कुछ भी हो सकता है लेकिन हमें कभी भी दिमाग में पहले से सारी चीजों को फिक्स करके नहीं चलना चाहिए कि हम विपक्षी टीम को इतने समय में और इतने रनों पर सिमटा देंगे। 10 विकेट निकालने के लिए एक एक बेहतरीन प्लानिंग की जरूरत होती है और एक अच्छा खासा समय चाहिए होता है लेकिन उससे पहले हमें बोर्ड पर रन की जरूरत है।"