WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीच मैदान तौलिया पहनकर घूमते देखा गया। ठंडी हवाओं से बचने के लिए शमी ने खुदको सफेद तौलिया से लपेट लिया था।
मोहम्मद शमी की तौलिया वाली तस्वीर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस जमकर उसपर मीम भी बना रहे हैं। मोहम्मद शमी ने साउथहैम्पटन में पड़ने वाली ठंड से बचने के लिए ऐसा किया था लेकिन कुछ यूजर उनके तौलिया लपेट के घूमने पर उनकी तुलना दिल वाले दुल्हनिया फिल्म की काजोल से कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने अपनी टेस्ट जर्सी और लोअर के ऊपर तौलिया लपेटा हुआ था। बता दें कि शमी ने अपनी धारधार गेंदबाजी से लंच से पहले रॉस टेलर और बीजे वॉटलिंग के विकेट लिये थे। इसके बाद शमी ने लंच के बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रेंडहोम को भी चलता कर दिया था।
#Shami on fire #WTC21final
— Roshan Agrawal (@CalmDevta) June 22, 2021
Towel Wale Wicket Le Jayenge pic.twitter.com/8Jw69ijhSL