Advertisement

VIDEO: विराट कोहली ठंड से रहे थे ठिठुर, रोहित शर्मा ने लिए मजे

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। विराट कोहली को हड्डी कंपा देने वाली ठंड से ठिठुरता देखकर रोहित शर्मा ने उनके मजे ले लिए।

Advertisement
Cricket Image for Wtc Final Rohit Sharma Reacts After Virat Kohli Was Chilled By Shivering Cold
Cricket Image for Wtc Final Rohit Sharma Reacts After Virat Kohli Was Chilled By Shivering Cold (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 22, 2021 • 05:30 PM

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पांचवे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या देखने को मिला। इंग्लैंड के साउथहैम्पटन के मैदान पर काफी ठंड है जिसके चलते विराट कोहली को बीच-बीच में खुदको वॉर्म करते हुए देखा गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 22, 2021 • 05:30 PM

विराट कोहली ठंड से काफी कांप रहे थे जिसके चलते वह अजीब तरह से उछल-उछलकर बॉडी को वॉर्म करने की कोशिश कर रहे थे। विराट कोहली के ही साथ स्लिप पर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने इसके बाद काफी मजेदार रिएक्शन दिया। विराट कोहली की हरकत देखकर रोहित शर्मा ने हाथ उठाकर विराट की तरफ इशारा किया।

Trending

रोहित शर्मा का रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वह विराट से कहना चाह रहे हों कि देखो इसको हो क्या गया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे के 49 और विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया था। वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच में महज 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था। मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।

Advertisement

Advertisement