WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पांचवे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या देखने को मिला। इंग्लैंड के साउथहैम्पटन के मैदान पर काफी ठंड है जिसके चलते विराट कोहली को बीच-बीच में खुदको वॉर्म करते हुए देखा गया।
विराट कोहली ठंड से काफी कांप रहे थे जिसके चलते वह अजीब तरह से उछल-उछलकर बॉडी को वॉर्म करने की कोशिश कर रहे थे। विराट कोहली के ही साथ स्लिप पर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने इसके बाद काफी मजेदार रिएक्शन दिया। विराट कोहली की हरकत देखकर रोहित शर्मा ने हाथ उठाकर विराट की तरफ इशारा किया।
रोहित शर्मा का रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वह विराट से कहना चाह रहे हों कि देखो इसको हो क्या गया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे के 49 और विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए थे।
#WTC21final #WTC21final #WTCFinal2021 pic.twitter.com/UBqjUad4tY
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 22, 2021