WTC Final: दिनेश कार्तिक ने जीता दिल, कमेंटरी में छुड़ाए नासिर हुसैन के पसीने
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपनी कमेंटरी से फैंस का दिल जीत लिया है।
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपनी कमेंटरी से फैंस का दिल जीत लिया है और इस वक्त टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम से ज्यादा दिनेश कार्तिक की कमेंटरी की ही चर्चा हो रही है।
दिनेश कार्तिक ने कमेंटरी के दौरान ही अपने साथी इंग्लैंड के कमेंटेटर नासिर हुसैन को ट्रोल कर दिया है। नासिर हुसैन ने कहा, ' रोहित शॉर्ट बॉल के बेहतरीन पुलर हैं। स्पिन के खिलाफ अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। उनकी सकारात्मक मंशा दिखती है।' जिसपर दिनेश कार्तिक ने कहा, 'हां बिल्कुल आपके विपरीत।'
Trending
एक यूजर ने दिनेश कार्तिक के कमेंटरी की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे दिनेश कार्तिक की कमेंट्री पसंद आ रही है। वह स्थिति के अनुसार सही शब्दों का चयन कर रहे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान के बीच में हैं लेकिन दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत की है।'
Nasser Hussain: Rohit is a great puller of the short ball. Uses his feet well against spin. Shows positive intent.
— csk_fan (@CSKfangirl) June 19, 2021
Dinesh Karthik: Yes, exactly the opposite of you.
I am loving the commentatory by Dinesh Karthik. He is choosing perfect words as per situation.#IndiaVsNewZealand #INDvsNZ #WTC2021 #WTC21 #WTCFinal2021 #WTCFinal21
— mr.&% (@rohiratfan) June 19, 2021
Shubman Gill & Rohit Sharma out in the middle but it’s Dinesh Karthik who’s had the best start for India so far#INDvNZ #WTC21 #WTCFinal2021
— Shyam (@shyamtalks) June 19, 2021
Dinesh Karthik in the Comms box more often pleaseeeee
— Darsh Modi (@_darshmodi) June 19, 2021
Dinesh Karthik voice seems cool for commentary. Already better than Gavaskar.
— Ali Shan Momin (@alishanmomin23) June 19, 2021
बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो दूसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय यानी भारतीय समय के अनुसार 3 बजे दोपहर से ही शुरू हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और शुभमनग गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिला दी है।