WTC Final: साउथैम्पटन में दूसरे दिन खिली धूप, समय पर शुरू हो सकता है भारत-न्यूजीलैंड का महामुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का महामुकाबला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए साउथैम्पटन से अच्छी खबर आई है। साउथैम्पटन में फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ है और धूप खिली हुई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का महामुकाबला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए साउथैम्पटन से अच्छी खबर आई है। साउथैम्पटन में फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ है और धूप खिली हुई है।
दिनेश कार्तिक ने शनिवार सुबहर (19 जून) को अपने ट्विटर अकाउंट पर साउथैम्पटन के एजेस बाउल मैदान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मैदान पर धूप खिली नजर और रही है और मौसम एकदम साफ है।
Trending
हालांकि दूसरे दिन में बारिश की संभावना अभी भी बरकरार है।
Waking up to the sun #WTCFinal pic.twitter.com/ksizgYYwbB
— DK (@DineshKarthik) June 19, 2021
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। उन्होंने शुक्रवार को भी ट्वीट के जरिए मैदान से कई अपडेट्स दिए थे।
बता दें कि मैच की शुरूआत शुक्रवार (18 जून) को होनी थी। लेकिन बारिश के खलल के कारण पहला दिन धूल गया और टॉस तक नहीं हो सका। आईसीसी ने इस अहम मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा था। पहला दिन धुलने के बाद अब उस रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।
गौरतलब है कि अगर मुकाबला ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आईसीसी ने इस मुकाबले के विजेता टीम के लिए ईनामी राशि 11.75 करोड़ रुपये और रनरअप टीम के लिए 5.85 करोड़ रुपये रखी है।
ALERT: A clear, sunny day beckons in Southampton. It’s bright in the morning, covers are off and play will start bang on time! Don’t think captains would now be tempted to bowl first #INDvsNZ #WTCFinal pic.twitter.com/Vrv8cnXcOL
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) June 19, 2021