Cricket Image for WTC Final: साउथैम्पटन में दूसरे दिन खिली धूप, समय पर शुरू हो सकता है भारत-न्यूजीलै (Image Source: Twitter)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का महामुकाबला शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए साउथैम्पटन से अच्छी खबर आई है। साउथैम्पटन में फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ है और धूप खिली हुई है।
दिनेश कार्तिक ने शनिवार सुबहर (19 जून) को अपने ट्विटर अकाउंट पर साउथैम्पटन के एजेस बाउल मैदान की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मैदान पर धूप खिली नजर और रही है और मौसम एकदम साफ है।
हालांकि दूसरे दिन में बारिश की संभावना अभी भी बरकरार है।
Waking up to the sun #WTCFinal pic.twitter.com/ksizgYYwbB
— DK (@DineshKarthik) June 19, 2021