WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम को लगातार स्लेज करते हुए देखा गया। विराट जो मैदान पर काफी एग्रेसिव रहते हैं वह लगातार टॉम लेथम को उकसाने की कोशश कर रहे थे।
चौथे ओवर के दौरान विराट कोहली जानबूझकर टॉम लेथम को लय से भटकाने के लिए उनपर कमेंट कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद को खेलने में टॉम लेथम थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे बस इसी बात का फायदा उठाकर विराट कोहली ने स्लिफ में खड़े रहकर कुछ ऐसा बोला जिससे लेथम की एग्राता भंग हो जाए।
विराट कोहली ने कहा, 'उसे कुछ पता नहीं चल रहा है, तुम उसके ऊपर हावी हो जसप्रीत। उसे पता है कि वह बल्ले से गेंद को नहीं छू सकता है।' वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे के 49 और विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए थे।
— pant shirt fc (@pant_fc) June 20, 2021