Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: विराट कोहली ने पार की थी हदें, भोले-भाले टॉम लेथम को किया था स्लेज

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma June 21, 2021 • 18:11 PM
Cricket Image for Wtc Final Virat Kohli Sledges Tom Latham Watch Video
Cricket Image for Wtc Final Virat Kohli Sledges Tom Latham Watch Video (Image Source: Twitter)
Advertisement

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम को लगातार स्लेज करते हुए देखा गया। विराट जो मैदान पर काफी एग्रेसिव रहते हैं वह लगातार टॉम लेथम को उकसाने की कोशश कर रहे थे।

चौथे ओवर के दौरान विराट कोहली जानबूझकर टॉम लेथम को लय से भटकाने के लिए उनपर कमेंट कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद को खेलने में टॉम लेथम थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे बस इसी बात का फायदा उठाकर विराट कोहली ने स्लिफ में खड़े रहकर कुछ ऐसा बोला जिससे लेथम की एग्राता भंग हो जाए।

Trending


विराट कोहली ने कहा, 'उसे कुछ पता नहीं चल रहा है, तुम उसके ऊपर हावी हो जसप्रीत। उसे पता है कि वह बल्ले से गेंद को नहीं छू सकता है।' वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे के 49 और विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के 217 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया था। वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच में महज 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था। मैच के चौथे दिन यानी आज भी बारिश की उम्मीद है।


Cricket Scorecard

Advertisement