WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का मजा किरकिरा हो चुका है। साउथम्पटन में जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में WTC फाइनल के पहले दिन का खेल हो अब इस बात की संभावना काफी कम हो गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि इस टेस्ट मैच में पांचों दिन कैसा मौसम रहने वाला है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था लेकिन साउथम्पटन में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि मैच में खलल पड़ने की वजह से दिन के खेल में जो ओवर जाया होंगे उसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
वेदर चैनल और एक्यूवेदर के अनुसार फाइनल के दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के मुताबिक पहले दिन 61 फीसदी बारिश की बात कही गई है वहीं वेदर चैनल ने 90 प्रतिशत बारिश की बात कही है। वहीं दूसरे दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार टेस्ट मैच के पांचवे और अंतिम दिन भी 62 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 18, 2021
.
.#INDvNZ #Southampton #SouthamptonWeather #Worldtestchampionship #WTCFinal pic.twitter.com/seiFKh68ls