साउथ अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीकी टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, शर्मनाक हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
ये साउथ अफ्रीका का इस सर्कल में पहला मैच था जिसे उन्होंने जीतकर 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है जबकि पाकिस्तान तालिका में दूसरे स्थान पर है। लेकिन अगर पाकिस्तान को अपनी इस स्थिति को बरकरार रखना है तो उन्हें मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा, जो फिलहाल काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं जबकि भारत 44.44 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अगर रोहित शर्मा की टीम को अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारना है तो उन्हें केपटाउन में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को जीतना होगा लेकिन जिस तरह से साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में एकतरफा जीत हासिल की है उसे देखकर ऐसा लगता है कि भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच में भी राह मुश्किल होने वाली है।
India Slips To No.5 In The WTC Points Table #SAvIND #SouthAfrica #India #WTC25 pic.twitter.com/5Du7uFmjT1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 28, 2023