भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने बुधवार (2 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। धुल ने 110 गेंदों का सामना करते हुए दस चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विराट कोहली से निकले आगे
धुल बतौर भारतीय कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोडा, जिन्होंने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी।
बतौर भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उनमुक्त चंद के नाम है, जिन्होंने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए थे।
A captain's knock from Yash dhull
— CrickUpdates (@UpdateCricket_) February 2, 2022
#U19CWC2022 #U19CWC #INDvsAUS #yashdhull pic.twitter.com/4K1e1NDQAq