U-19 World Cup 2022: कप्तान यश धुल ने ठोका धुआंधार शतक, तोड़ा विराट कोहली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने बुधवार (2 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। धुल ने 110 गेंदों का सामना करते...
भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने बुधवार (2 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। धुल ने 110 गेंदों का सामना करते हुए दस चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विराट कोहली से निकले आगे
धुल बतौर भारतीय कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोडा, जिन्होंने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी।
Trending
बतौर भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उनमुक्त चंद के नाम है, जिन्होंने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए थे।
A captain's knock from Yash dhull
— CrickUpdates (@UpdateCricket_) February 2, 2022
#U19CWC2022 #U19CWC #INDvsAUS #yashdhull pic.twitter.com/4K1e1NDQAq
तीसरी सबसे बड़ी पारी
अंडर-19 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह तीसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में उनसे आगे चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 129 रन) और उनमुक्त चंद (नाबाद 111 रन) हैं।
Yash Dhull Is only the third Indian Captain after Virat Kohli and Unmukt Chand to score a century in the U-19 World Cup!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2022
.
.#Cricket #U19WorldCup #AUSvIND #IndianCricket pic.twitter.com/mWJpEULiM7
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 37 रन के कुल स्कोर पर अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद धुल और रशीद ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।