Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में मिल सकता है 20 साल के खिलाड़ी को मौका, रोहित शर्मा-विराट कोहली हो सकते हैं बाहर

India vs Sri Lanka T20I & ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ जनवरी की शुरूआत में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार (28 दिसंबर) को हो सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए

Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में मिल सकता है 20 साल के खिलाड़ी को मौका, रोहित शर्मा-विराट कोहली हो स
श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में मिल सकता है 20 साल के खिलाड़ी को मौका, रोहित शर्मा-विराट कोहली हो स (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 27, 2022 • 03:42 PM

India vs Sri Lanka T20I & ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ जनवरी की शुरूआत में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार (28 दिसंबर) को हो सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम सिलेक्शन की जिम्मेदारी चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को ही सौंपी गई है, जिसे टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने हटा दिया था। लेकिन फिलहाल नए सिलेक्टर्स नहीं मिले हैं तो चेतन शर्मा, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती और हरविंदर सिंह ही टीम चुनेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 27, 2022 • 03:42 PM

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरूआत 3 जनवरी से होनी है। क्रिकबज की खबर के अनुसार इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। रोहित बांग्लादेश दौरे पर अंगूठे में लगी चोट से उभरे नहीं हैं और इसलिए उन्हें और आराम दिया जा सकता है। वहीं नए खिलाड़ियों को टी-20 टीम में मौका देने के लिए सिलेक्टर्स कोहली को आराम दे सकते हैं। हालांकि दोनो खिलाड़ियों वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे। 

Trending

ऐसी संभावना है कि तीन मैचों की इस सीरीज के लिए सिलेक्टर्स हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बनाए रखना चाहेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है, जो चोट के कारण अगस्त में हुए एशिया कप के बाद से बाहर चल रहे हैं। नए चेहरे के रूप में 20 साल के यश धुल को मौका मिल सकता है।  

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे और तीसरा मैच राजकोट में होगा। 9 जनवरी से गुवाहटी में वनडे सीरीज की शुरूआत होगी।दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता और तीसरा वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा।

Advertisement

Advertisement