India vs Sri Lanka T20I & ODI Series: श्रीलंका के खिलाफ जनवरी की शुरूआत में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार (28 दिसंबर) को हो सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम सिलेक्शन की जिम्मेदारी चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी को ही सौंपी गई है, जिसे टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने हटा दिया था। लेकिन फिलहाल नए सिलेक्टर्स नहीं मिले हैं तो चेतन शर्मा, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती और हरविंदर सिंह ही टीम चुनेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरूआत 3 जनवरी से होनी है। क्रिकबज की खबर के अनुसार इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। रोहित बांग्लादेश दौरे पर अंगूठे में लगी चोट से उभरे नहीं हैं और इसलिए उन्हें और आराम दिया जा सकता है। वहीं नए खिलाड़ियों को टी-20 टीम में मौका देने के लिए सिलेक्टर्स कोहली को आराम दे सकते हैं। हालांकि दोनो खिलाड़ियों वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे।
ऐसी संभावना है कि तीन मैचों की इस सीरीज के लिए सिलेक्टर्स हार्दिक पांड्या को ही कप्तान बनाए रखना चाहेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है, जो चोट के कारण अगस्त में हुए एशिया कप के बाद से बाहर चल रहे हैं। नए चेहरे के रूप में 20 साल के यश धुल को मौका मिल सकता है।