Advertisement

WTC Final में हुई यशस्वी जायसवाल की एंट्री, रुतुराज गायकवाड़ की जगह स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को उनकी मेहनत का ईनाम मिल चुका है। यशस्वी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल कर लिया गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 28, 2023 • 09:51 AM
WTC Final में हुई यशस्वी जायसवाल की एंट्री, रुतुराज गायकवाड़ की जगह स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल
WTC Final में हुई यशस्वी जायसवाल की एंट्री, रुतुराज गायकवाड़ की जगह स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल रुतुराज गायकवाड़ इंग्लैंड नहीं जाएंगे। जी हां, अपनी शादी के चलते गायकवाड़ इस फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड नहीं जा रहे हैं और इसी वजह के चलते बीसीसीआई ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम प्रबंधन ने जायसवाल को लाल गेंद से अभ्यास शुरू करने के लिए कहा है और चूंकि उनके पास पहले से ही यूके का वीजा है, वो कुछ दिनों में लंदन के लिए उड़ान भरेंगे। जायसवाल इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए जबकि रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बरसा था और उन्होंने पांच मैचों में 404 रन बना दिए थे।

Trending


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुरू में गायकवाड़ को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए स्टैंड-बाय ओपनर के रूप में शामिल किया था लेकिन गायकवा़ड़ 3-4 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसके चलते वो 7 जून को ओवल में होने वाले इस महामुकाबले में नहीं पहुंच पाएंगे। गायकवाड़ ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वो 5 जून के बाद टीम में शामिल हो सकते हैं। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी जगह एक रिप्लेसमेंट की मांग की जिसके बाद जायसवाल को टीम में शामिल किया गया।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “वो (जायसवाल) भारतीय टीम में शामिल होंगे क्योंकि गायकवाड़ ने हमें सूचित किया है कि वो अपनी शादी के कारण इंग्लैंड नहीं पहुंच पाएंगे। वो 5 जून के बाद टीम में शामिल हो सकेंगे। (लेकिन) कोच राहुल द्रविड़ ने चयनकर्ताओं से एक विकल्प चुनने के लिए कहा था। इसलिए, जायसवाल अब जल्द ही लंदन के लिए उड़ान भरेंगे।”

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आपको बता दें कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन 28 मई को लंदन के लिए रवाना होंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव 30 मई को मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के साथ रवाना होंगे, जो रविवार को आईपीएल फाइनल खेलेंगे। 


Cricket Scorecard

Advertisement