यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोककर बनाया अनोखा World Record,147 साल में ऐसा पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Google)
भारत के 22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। जायसवाल ने 236 गेंदों में नाबाद 214 रन की रिकॉर्ड पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के जड़े। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक बनाया।
147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक सीरीज में किसी बल्लेबाज ने 20 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। मौजूदा सीरीज के पहले 3 टेस्ट में वह 22 छक्के जड़ चुके हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 19 छक्के जड़े थे।