Advertisement

यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से तोड़ा 45 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। जायसवाल ने तूफानी अंदाज में...

Advertisement
यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से तोड़ा 45 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले दुनिया
यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से तोड़ा 45 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड,147 साल में ऐसा करने वाले दुनिया (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 26, 2024 • 04:50 PM

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। जायसवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में नौ चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया,जो न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 26, 2024 • 04:50 PM

एक साल में 30 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय

Trending

जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 30 छक्के पूरे कर लिए। वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में टेस्ट में 30 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। साल 2024 में जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 60.22 की औसत से 1084 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 32 छक्के जड़े हैं। 
वह न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के बाद दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने147 साल के टेस्ट इतिहास में एक साल में 30 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। 

गुंडप्पा विश्वनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा

जायसवाल ने साल 2024 भारत में 1084 टेस्ट रन बना लिए हैं, जो भारत में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा टेस्ट रन हैं। उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 1979 में भारत में भारत में 1047 टेस्ट रन बनाए थे। 

बता दें कि जायसवाल ने इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने दो मैच की चार पारियों में 38.75 की औसत से 155 रन बनाए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 69 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत की सजरमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है। 359 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Advertisement

Advertisement