Advertisement

यशस्वी जायसावल ने डबल पचास ठोककर तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, 37 साल बाद हुआ ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी से खास रिकॉर्ड्स बना दिए। जायसवाल  ने 208...

Advertisement
 य़शस्वी जायसावल ने डबल पचास ठोककर तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, 37 साल बाद हुआ ऐसा
य़शस्वी जायसावल ने डबल पचास ठोककर तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, 37 साल बाद हुआ ऐसा (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 30, 2024 • 11:26 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी से खास रिकॉर्ड्स बना दिए। जायसवाल  ने 208 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके जड़े। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 118 गेंदों में 82 रन बनाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 30, 2024 • 11:26 AM

तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

Trending

यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। साल 2024 में जायसवाल ने 15 टेस्ट की 29 पारियों में1478  रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में 14 टेस्ट की 27 पारियों में 1462 रन बनाए थे। 

सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। 

टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में जायसवाल संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में तीसरा और इस साल का अपना 12वां पचास प्लस स्कोर बनाया। इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 1979 में औऱ सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 12-12 पचास प्लस स्कोर बनाए थे। 13 पचास प्लस स्कोर  के साथ वीरेंद्र सहवाग (2010) टॉप पर हैं।

37 साल बाद हुआ ऐसा

37 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी विदेशी बल्लेबाज ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 75 प्लस स्कोर बनाया है। इससे पहले साल 1987 में न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो ने यह कारनामा किया था। 

सुनील गावस्कर की बराबरी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय बल्लेबाज 34 पारियों के बाद सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 14 पचास प्लस स्कोर बनाकर केएल राहुल और सुनील गावस्कर की बराबरी की है। राहुल द्रविड़ (16) पहले नंबर पर हैं। 

Advertisement

Advertisement