भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी से खास रिकॉर्ड्स बना दिए। जायसवाल ने 208 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके जड़े। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 118 गेंदों में 82 रन बनाए थे।
तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। साल 2024 में जायसवाल ने 15 टेस्ट की 29 पारियों में1478 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में 14 टेस्ट की 27 पारियों में 1462 रन बनाए थे।
Yashasvi Jaiswal breaks Virender Sehwag's record for most Test runs by an Indian opener in a calendar year:
— Lalith Kalidas (@lal__kal) December 30, 2024
1463* - Jaiswal (2024)
1462 - Sehwag (2008)
1422 - Sehwag (2010)
1407 - Sunil Gavaskar (1979)
1141 - Sehwag (2004)
1134 - Gautam Gambhir (2008)#INDvAUS