WATCH: बशीर ने तोड़ा जायसवाल का सेंचुरी लगाने का सपना, बोल्ड होने के बाद नहीं हुआ यशस्वी को यकीन (Image Source: Google)
इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है। इंग्लैंड के पहली पारी में 353 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन अपने शुरुआती 6 विकेट सिर्फ 171 रनों पर गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल ने 73 रनों की जूझारू पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहीं मिला।
जब ऐसा लग रहा था कि जायसवाल इस सीरीज का अपना तीसरा शतक भी लगा देंगे तभी शोएब बशीर ने एक कमाल की गेंद डालकर उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। बशीर ने बिल्कुल स्टंप लाइन में गेंद डाली जिस पर जायसवाल ने पीछे जाकर शॉट लगाने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद स्टंप में जा घुसी और वो बोल्ड हो गए।
जायसवाल का विकेट देखने के लिए क्लिक करें