राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार (18 मई) को पंजाब किंग्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमिय लीग 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। यशस्वी ने 200 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।
विराट कोहली की बराबरी की
अपनी पारी के दौरान यशस्वी ने अर्शदीप सिंह के द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली के साथ वह संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। यह 11वीं बार है जब उन्होंने एक आईपीएल मैच के पहले ओवर में छक्का जड़ा है।
Most IPL Sixes in the First Over
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 18, 2025
13 – Rohit Sharma
12 – Virender Sehwag
12 – Chris Gayle
11* – Yashasvi Jaiswal
11 – Virat Kohli
10 – Brendon McCullum pic.twitter.com/q1IRAMwgmk