Advertisement

IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने की एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल के कमाल रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal( ने मंगलवार (20 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले...

Advertisement
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने की एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल के कमाल रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पह
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने की एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल के कमाल रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पह (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2025 • 02:39 PM

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal( ने मंगलवार (20 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 19 गेंदों में 5 चौकों और 2 छ्क्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2025 • 02:39 PM

जायसवाल मौजूदा सीजन में जायसवाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने 14 मैच में 43 की औसत और 156.7 की स्ट्राईक रेट से 559 रन बनाए.जिसमें उन्होंने छह अर्धशतक जड़े। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया। 

जायसवाल के इतिहास में लगातार तीन सीजन तक 150 या उससे ज्यादा के स्ट्राईक रेट से 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 में 625 रन और आईपीएल 2024 में 435 रन बनाए थे। 

उनके अलावा यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गजों ने ही किया था। गेल ने 2011,2012 और 2013 में वहीं डी विलियर्स ने 2018, 2019 औऱ 2020 में यह मुकाम हासिल किया था। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।

Advertisement
Advertisement