Yashasvi Jaiswal happy after MS Dhoni autographed his bat after match (Image Source: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आबू धाबी में खेले गए आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मिली शानदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अहम छह चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
19 साल की जायसवाल ने एविन लुईस के साथ के साथ मिलर राजस्थान को धमाकेदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 77 रन जोड़े। जिसकी बदौल राजस्थान ने 15 गेंद बाकी रहते हुए ही 190 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मुकाबले के बाद जायसवाल ने अपने बल्ले पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का ऑटोग्राफ लिया। जिसे लेकर वह काफी खुश दिखाई दिए।