वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अर्धशतक जड़ दिया। अपनी इस पारी के दौरान जेसन होल्डर के ओवर में 3 चौके जड़े। इसी के साथ उन्होंने दिखा दिया कि वो अपनी शानदार फॉर्म में है। उन्होंने 33 गेंद अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।
अपनी पारी में जायसवाल ने होल्डर के एक ओवर में 3 चौके भी जड़े थे। पारी का तीसरा ओवर करने आये जेसन होल्डर ने पहली गेंद शॉर्ट और गुड लेंथ पर डाली। वहीं जायसवाल ने ऑफ साइड पर शानदार शॉट खेलते हुए चौका हासिल किया। इसके बाद होल्डर ने 5वीं गेंद फुल डाली और जायसवाल ऑफ-साइड पर स्क्वायर के सामने ड्राइव करते हुए चौका हासिल किया। ओवर की आखिरी गेंद होल्डर ने गुड लेंथ पर डाली और जायसवाल ने एक्स्ट्रा कवर पर शानदार चौका जड़ दिया। इस तरह उन्होंने एक ही ओवर में तीन चौके जड़ते हुए 12 रन कूट डाले।
Jaiswal scripts boundaries, once again
— JioCinema (@JioCinema) August 12, 2023
The southpaw continues his sublime form from Tests to T20Is #TeamIndia #JioCinema #SabJawaabMilenge #WIvIND pic.twitter.com/Eo6dCwt93E
वेस्टइंडीज टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिमरॉन हेटमायर ने बनाये। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शाई होप ने 29 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चटकाए। वहीं 2 विकेट कुलदीप यादव को मिले। एक-एक विकेट अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को मिला। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट खोये 100 रन बना लिए।