WATCH: यशस्वी ने लिया हर्षित राणा का बदला, स्टार्क को बोला- 'बहुत धीमी आ रही है गेंद'
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन युवा भारतीय बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क से अपने साथी हर्षित राणा का बदला ले लिया। जायसवाल और स्टार्क के बीच हुई इस मजेदार बैंटर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शनिवार (23 नवंबर) को पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क से अपने साथी हर्षित राणा का बदला ले लिया।जायसवाल और स्टार्क के बीच दूसरी पारी (भारत) के 19वें ओवर के दौरान स्लेजिंग देखने को मिली। इस ओवर में यशस्वी ने स्टार्क को लॉफ्टेड शॉट खेलकर चौका मारा और इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत होती दिखी।
इसी बीच यशस्वी ने स्टार्क को कहा कि बॉल काफी धीमी आ रही है। जायसवाल के ये शब्द स्टार्क को उन शब्दों का जवाब थे जो उन्होंने भारत की गेंदबाजी के दौरान हर्षित राणा को कहे थे। दरअसल, जब स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे थे तब हर्षित उन्हें अपनी बॉलिंग से काफी तंग कर रहे थे और तभी स्टार्क को स्टंप माइक में कहते हुए सुना गया, "मैं तुमसे बहुत तेज गेंदबाजी करता हूं और मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है।"
Trending
अब जायसवाल ने स्टार्क को जवाब देकर उनकी अपनी ही दवा का स्वाद चखाया। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें जायसवाल स्टार्क को कहते हैं, "तुम बहुत धीमी गति से बॉल डाल रहे हो।"
#YashasviJaiswal didn't hesitate!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 23, 2024
"It’s coming too slow!" - words no fast bowler ever wants to hear!
#AUSvINDOnStar 1st Test, Day 2, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/8eFvxunGGv
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जायसवाल के ये शब्द सुनकर स्टार्क अपने चेहरे पर एक शरारती मुस्कान के साथ अपने मार्क पर वापस चले गए और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओवर खत्म किया। इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट पर अपना शिकंजा काफी मजबूत कर लिया है। दूसरी पारी में ओपनर्स ने 170 से भी ज्यादा की साझेदारी करके भारत की लीड को 200 से ऊपर कर दिया है और अभी भी तीन दिन का खेल बाकी है। ऐसे में अब तीसरे दिन भारतीय टीम चाहेगी कि यहां से लीड को 400 से ऊपर ले जाया जाए और बाद में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जाए।