पाकिस्तान के यासिर शाह का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
28 सितंबर, अबु धाबी (CRICKETNMORE)। अबु धाबी में खेले जा रहे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लाइव स्कोर पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह ने गेंदबाज के तौर
28 सितंबर, अबु धाबी (CRICKETNMORE)। अबु धाबी में खेले जा रहे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लाइव स्कोर
पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह ने गेंदबाज के तौर पर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लेग स्पिनर यासिह शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के संयूक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
यासिर शाह ने केवल 27 टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया। यासिर शाह ने अपने ही हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी कर ली। वकार यूनिस ने भी 27 टेस्ट मैच में 150 विकेट पूरे कर लिए थे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स हैं जिन्होंने केवल 24 टेस्ट मैच में अपने करियर में 150 विकेट पूरी तक लिए थे। आपको बता दें कि भारत के अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट 29 टेस्ट मैच में पूरे किए थे। गौरतलब है कि यासिर शाह पहले ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज 150 विकेट पूरे किए हैं।
Yasir Shah for Pak:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 28, 2017
- Fastest to 50 Test wkts (9 matches)
- Fastest to 100 Test wkts (17)
- Joint-fastest to 150 Test wkts (27)#PAKvSL