Advertisement
Advertisement
Advertisement

यासिर शाह ने 8वें नंबर पर शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड 

एडिलेड, 1 दिसम्बर| यासिर शाह (113) आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। शाह ने एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 01, 2019 • 17:33 PM
Yasir Shah
Yasir Shah (Twitter)
Advertisement

एडिलेड, 1 दिसम्बर| यासिर शाह (113) आठवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। शाह ने एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 213 गेंदों का सामना कर 13 चौकों की मदद से 113 रनों की पारी खेली।

यासिर से पहले इंग्लैंड के डब्ल्यूडब्ल्यू रीड (117), वेस्टइंडीज के सीसी डेपियाजा (122), वेस्टइंडीज के ही एफसीएम एलेक्सजेंडर (108), न्यूजीलैंड के एडम परोरे (110), इंग्लैंड के मैट प्रायर (118), भारत के रिद्धीमान साहा (117) इस क्रम पर खेलते हुए कंगारूओं के खिलाफ शतक लगा चुके हैें।

Trending


यही नहीं, शाह 2006 के बाद इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यह कारनामा करने वाले वह नौवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। 2006 में कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ कराची में 113 रन बनाए थे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Yasir Shah