Advertisement

युनिस और मिस्बाह ने खेली अपनी करियर की आखिरी पारी, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 297 रन की जरूरत

रोसू (डोमिनिका), 14 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने विंडसर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी 174 रनों पर घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने

Advertisement
 Yasir Shah puts Pakistan  on course for remarkable win against West Indies
Yasir Shah puts Pakistan on course for remarkable win against West Indies ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2017 • 03:04 PM

रोसू (डोमिनिका), 14 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने विंडसर पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी 174 रनों पर घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर स्टम्प्स तक एक विकेट पर सात रन बनाए। मेजबान टीम को जीत के लिए 297 रनों की दरकार है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2017 • 03:04 PM

मोहम्मद अब्बास (46/5) और यासिर शाह (126/3) जैसे गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड की पहली पारी 247 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। हालांकि, टीम की यह शुरुआत खराब रही। 

Trending

पाकिस्तान ने छह रन ही बनाए थे कि शेनन गेब्रिएल ने सलामी बल्लेबाज अजहर अली (3) को आउट कर टीम का पहला विकेट गिराया। इसके बाद रोस्टन चेस की गेंद पर बाबर आजम शिमरोन हेटमेर के हाथों लपके गए। आजम खाता भी नहीं खोल पाए थे।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

इसके बाद युनिस खान (35) और शान मसूद (21) ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 57 के कुलयोग पर गेब्रिएल ने मसूद को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

मसूद के आउट होने के बाद युनिस का साथ देने आए कप्तान मिस्बाह उल-हक (2) देवेंग्र बिशू की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े शेन डोवरिक के हाथों लपके गए। 

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का दौर रुका नहीं और मेहमान टीम ने 90 के कुलयोग तक युनिस, सरफराज अहमद (4) और असद शफीक (13) के रूप में अपने तीन अन्य बल्लेबाजों को भी खो दिया। 

इसके बाद मोहम्मद आमिर (27) और यासिर शाह (नाबाद 38) ने आठवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को 151 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर आमिर को अल्जारी जोसेफ ने बिशू के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

आमिर के आउट होने के बाद शाह और हसन अली (नाबाद 15) ने 23 रन जोड़कर टीम को 174 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर पाकिस्तान की दूसरी पारी घोषित कर दी गई। 

इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं गेब्रिएल और बिशू ने दो-दो विकेट चटकाए। चेस को एक सफलता हाथ लगी। 

अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी वेस्टइंडीज का पहला विकेट केरन पोवेल (4) के रूप में सात के कुलयोग पर गिरा। सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्राथवेट 3 रनों पर नाबाद हैं। पाकिस्तान के लिए यह विकेट शाह ने लिया।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

तीन टेस्ट मैचों की यह श्रृंखला वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 1-1 से बराबर है। दोनों टीमों के लिए तीसरा टेस्ट मैच निर्णायक है।

Advertisement

TAGS
Advertisement