किंग्सटन, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| यासिर शाह (4/63) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 152 रनों पर समेटने के बाद पाकिस्तान को जीत के लिए केवल 31 रनों की जरूरत थी और उसने अपनी दूसरी पारी में केवल तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अपने चौथे दिन के स्कोर चार विकेट पर 93 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पांचवें दिन अपने खाते में केवल 59 रन ही जोड़ सकी। पहले दिन टीम के चारों विकेट शाह ने लिए थे। पांचवें दिन वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाने उतरे विशाल सिंह (9) और देवेंद्र बिशू (18) केवल 21 रन ही जोड़ पाए थे कि मोहम्मद आमिर ने सिंह को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद 129 के कुलयोग पर मोहम्मद अब्बास की गेंद पर बिशू भी यूनिस खान के हाथों लपके गए। शेन डोवरिक को अब्बास ने खाता भी नहीं खोलने दिया और इसी स्कोर पर उन्हें पगबाधा आउट कर टीम का सातवां विकेट गिराया।