Yere Goud, Sreenath Aravind named Karnataka coaches (© BCCI)
बेंगलुरू, 9 जून (CRICKETNMORE)| कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ने पूर्व खिलाड़ी येरे गौड़ और श्रीनाथ अरविंद को टीम का नया कोच नियुक्त किए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। गौड़ ने 2012 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 7000 से अधिक रन बनाए हैं और उन्हें बल्लेबाजी कोच की भूमिका दिए जाने की उम्मीद है।
वहीं 56 प्रथम श्रेणी मैचों में 186 विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज अरविंद को गेंदबाजी कोचिंग मिलने की उम्मीद है। PICS: देखें टीम इंडिया के क्रिकेटरों की खूबसूरत वाइफ्स, बिल्कुल हैं परी जैसी
34 साल के अरविंद ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से एक टी-20 मैच भी खेला था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।