Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज होगा भारत-वेस्टइंडीज का टी-20 मुकाबला, सीएम ने किया उद्घाटन

लखनऊ, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम' का उद्घाटन किया । उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को ही इस स्टेडियम का नाम इकाना इंटरनेशनल

Advertisement
Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium
Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2018 • 04:15 PM

लखनऊ, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम' का उद्घाटन किया । उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को ही इस स्टेडियम का नाम इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर रखे जाने की घोषणा कर दी थी। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने स्टेडियम के नाम बदले जाने की स्वीकृति दी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2018 • 04:15 PM

स्टेडियम के उद्धघाटन के समय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, खेल मंत्री चेतन चौहान और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। इस दौरान इकाना स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने एक मोमेंटो देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

Trending

स्टेडियम के उद्धघाटन के बाद योगी ने कहा कि उनकी सरकार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

मुख्यमंत्री का उद्धघाटन समारोह का कार्यक्रम सुबह का था। उन्हें शाम को दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला और अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना है। 

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम' को समाजवादी सरकार के कार्यकाल के समय सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत बनाया गया था। 

स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को ही दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। यह इस स्टेडियम में होने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement