मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय चंडीगढ़ में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे हैं। अर्जुन चंडीगढ़ में जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। हालांकि, इसी बीच 24 सितंबर को उनका 23वां जन्मदिन भी था जिसे उन्होंने गोवा टीम के साथियों और योगराज सिंह के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो योगराज सिंह के साथ भांगड़ा कर रहे हैं।
अर्जुन ने मुंबई का साथ छोड़कर गोवा का दामन थाम लिया है और वो अब गोवा के लिए कुछ कर गुजरने के इरादे से प्रैक्टिस कर रहे हैं। अर्जुन गेंदबाजी की ट्रेनिंग डीएवी कॉलेज सेक्टर- 10 में ले रहे हैं, जबकि योगराज सिंह उन्हें सेक्टर- 9 स्थित एक जिम में ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन दोनों के इससे पहले भी कई फोटोज़ और वीडियो सामने आए थे लेकिन इन दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि योगराज सिंह अर्जुन का हाथ पकड़कर उन्हें भांगड़ा करवा रहे हैं लेकिन अर्जुन शर्माते हुए कुछ सेकेंड तक हाथ हिलाते हैं औऱ फिर वापस अपनी जगह चले जाते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अगर जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें तो ये ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें खेलने वाले 100 से भी ज्यादा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं।