ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताब जीता। इस बड़े मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय टीम की कमजोरियों पर खूब चर्चाएं हो रही है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी विराट कोहली की फील्डिंग में कमियों को उजागर करके उनकी गलतियां गिनाई हैं।
दरअसल, मोहम्मद कैफ का मानना है कि फील्डिंग के दौरान भारतीय टीम सुस्त नज़र आई। विराट कोहली ने स्लिप पर एलेक्स कैरी का कैच नहीं पकड़ा जो कि किया जाना चाहिए था। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान घटी। यहां एलेक्स कैरी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच एक गेंद कैरी के बैट का किनारा लेकर स्लिप पर गई। यहां भारतीय टीम के पास सफलता हासिल करने का मौका था, लेकिन विराट सुस्त नज़र आए और गेंद पुजारा और विराट के बीच से निकलकर बाउंड्री के बाहर चौके के लिए पहुंच गई।
मोहम्मद कैफ बोले, 'मैदान में उतरने से पहले इन चीजों को सुलझा लेना चाहिए (कौन कैच करेगा)। आप इन मौकों को ऐसे गंवा नहीं सकते हैं। यह आलसी होना है। ऐसे समय पर फील्डर शायद सोचता है कि स्लिप में कैच नहीं आएंगे और पारी की घोषणा की जा सकती है, लेकिन यह खेल का एक महत्वपूर्ण समय था और ऐसे मौकों पर भारतीय टीम मौके नहीं गंवा सकती थी।'