मोटेरा स्टेडियम में बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कोहली और सचिन तेंदुलकर महान क्रिकेटर ! Im (twitter)
24 फरवरी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत दौरे पर आ गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में बने सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम का उद्धाटन भी पीएम मोदी के साथ किया।
सरदार पटेल स्टेडियम में अपने स्पीच के दौरान ट्रंप ने भारत को विविधता वाला देश बताया और साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और महान सचिन तेंदुलकर का नाम लेकर उनको सबसे बेहतरीन क्रिकेटर भी बताया। आपको बता दें कि ट्रंप ने जैसे ही सचिन और विराट का नाम लिया वैसे ही पूरा सरदार पटेल स्टेडियम में मौजूद दर्शक ताली बजाने लगे।
जिस समय अमेरिकी राष्ट्रपति सचिन और कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें महान क्रिकेटर बता रहे थे उसी समय वहां पर स्टेडियम में सौरव गांगुली भी मौजूद थे।